Move to Jagran APP

SBI Clerk Prelims Exam 2023: जनवरी में होगी एसबीआई क्लर्क परीक्षा, जानें कब से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2023 (SBI Clerk Prelims Exam 2023) नवंबर में जारी की गई थी। इसके बाद कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए थे। इसके बाद 10 दिसंबर 2023 तक उम्मीदवारों को फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। हालांकि जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों को 17 दिसंबर 2023 तक फीस सबमिट करने का मौका दिया गया था।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyPublished: Tue, 19 Dec 2023 09:57 AM (IST)Updated: Tue, 19 Dec 2023 10:02 AM (IST)
SBI Clerk Prelims Exam 2023: जनवरी में होगी एसबीआई क्लर्क परीक्षा, जानें कब से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली।  एसबीआई क्लर्क परीक्षा (SBI Clerk Prelims Exam 2023) की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हाल ही में निकाली गई 8773 जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र इसी महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की ओर से हॉल टिकट 27 दिसंबर, 2023 को रिलीज किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद यह आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। हालांकि, सटीक डेट जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। 

SBI Clerk Prelims Exam 2023: दो चरणों में होगी परीक्षा

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा। प्रारंभिक चरण में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। परीक्षा से पहले, एसबीआई कॉल लेटर जारी करेगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में जनवरी में आयोजित की जा सकती है। वहीं, मेंस परीक्षा फरवरी में संभावित है।

बता दें कि एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2023 नवंबर में जारी की गई थी। इसके बाद कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए थे। इसके बाद, 10 दिसंबर, 2023 तक उम्मीदवारों को फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। हालांकि, जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों को 17 दिसंबर, 2023 तक फीस सबमिट करने का मौका दिया गया था। वहीं, अब जल्द ही प्रवेश पत्र भी रिलीज कर दिए जाएंगे।

SBI Clerk Prelims Exam Admit Card 2023: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट //sbi.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने SBI Clerk Prelims Exam Admit Card लिंक ओपन हो जाएगा। इसके बाद उस पर क्लिक करें। अब यहां मांगी गई सारी जानकारी एंटर करने के बाद आपको सामने प्रवेश पत्र ओपन हो जाएगा। अब उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Recruitment 2023: आज है लास्ट डेट, एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.