SBI Clerk Recruitment 2023: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, 10 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से SBI Junior Associates Recruitment 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिसंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है और इसमें शामिल होना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से आवेदन कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Fri, 08 Dec 2023 12:35 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एक और मौका है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए अब 10 दिसंबर 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
आवेदन पत्र एसबीआई की ऑफिशियल sbi.co.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
SBI Junior Associates Recruitment 2023: आवेदन करने के ये हैं मुख्य बिंदु
अगर आपको इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको SBI Junior Associate (Customer Sales & Support) Recruitment 2023 पर जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी दर्ज करने के साथ ही हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- आवेदन का प्रिंटआउट 25 दिसंबर 2023 तक लॉग इन के माध्यम से निकाला जा सकेगा।
SBI Clerk Recruitment 2023 Online Form Direct Link
SBI Clerk Recruitment 2023:: स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए कर सकते हैं अप्लाई
जिन उम्मीदवारों मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की है और साथ ही लोकल भाषा का ज्ञान है वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- BSSC Inter Level Exam 2023: बिहार इंटर स्तरीय भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, जल्द करें अप्लाई