SBI PO 2024: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए अधिसूचना कभी भी हो सकती है जारी, ये रही पात्रता एवं चयन प्रक्रिया की डिटेल
एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस भर्ती में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल चेक करने के लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बैंक भर्ती की तैयारियों के लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (SBI PO Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन डेट्स सहित अन्य डिटेल भी साझा कर दी जाएंगी। इसके बाद इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पायेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही निर्धारित कटऑफ डेट के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।