Move to Jagran APP

SBI PO Notification 2024: बैंक पीओ भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी शुरू कर दें तैयारी, नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जल्द ही SBI PO Notification 2024 जारी होने की उम्मीद है। अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकेगा। इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास होना अनिवार्य है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 10 Oct 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
SBI PO Notification 2024 जल्द sbi.co.in पर होगी जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (SBI PO Recruitment 2024) की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही एसबीआई की द्वारा एप्लीकेशन डेट्स का निर्धारण भी कर दिया जायेगा जिसके बाद आप तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर भरा जा सकेगा। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार्य नहीं होंगे।

फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें पात्रता

अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए योग्यता की जांच यहां से कर सकते हैं। भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही बैंक की ओर से निर्धारित कटऑफ डेट के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये एवं फीस के रूप में जमा करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। एससी, एसटी एवं पीएच कैटेगरी के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

कैसे होगा इस भर्ती के लिए चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन फेज से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में उम्मीदवारों को प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। दूसरे चरण में मेंस एग्जाम का आयोजन होगा। इस चरण में पास अभ्यर्थियों को अंत में स्टेज 3 में इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कसन प्रक्रिया में शामिल होंगे होगा।

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष भी भर्ती 2 हजार पद के आस-पास निकाली जा सकती है। पिछले वर्षों में के पैटर्न को देखें तो वर्ष 2023 में 2000 पदों, वर्ष 2022 में 1673 पदों, वर्ष 2021 में 2056 पदों, 2020 में 2000 पदों और वर्ष 2019 में 2000 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जूनियर असिस्टेंट, मेट, DEO सहित विभिन्न पदों पर कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें भर्ती डिटेल