Move to Jagran APP

SBI SO Exam Date 2024: एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें किस डेट में होगी परीक्षा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए डेट की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक एग्जाम 23 नवंबर को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पायेंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 12 Nov 2024 07:13 PM (IST)
Hero Image
SBI SO Exam Date 2024 घोषित, 23 नवंबर को होगा एग्जाम।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर भर्ती (ADVERTISEMENT NO. CRPD/SCO/2024-25/15) के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। एसबीआई की ओर से यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi/web/careers पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रिटेन एग्जाम का आयोजन 23 नवंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।

कॉल लेटर कहां से कर सकेंगे डाउनलोड

एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर ऑनलाइन माध्यम से bank.sbi/web/careers पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की स्टेप्स

  • एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1497 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से पदानुसार उप प्रबंधक (सिस्टम)- परियोजना प्रबंधन एवं वितरण के लिए 187 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) - इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशंस के लिए 412 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) - नेटवर्किंग संचालन के लिए 80 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट के लिए 27 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) - सूचना सुरक्षा के लिए 7 पद और सहायक प्रबंधक (सिस्टम) के लिए 784 पद आरक्षित हैं।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन रिटेन टेस्ट में भाग लेना है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद दोनों ही चरणों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को अंतिम लिस्ट में जगह दी जाएगी उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एमएससी बैंक ट्रेनी एसोसिएट एवं जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 23 नवंबर तक रहेगा आवेदन का मौका