Move to Jagran APP

विदेश में पढ़ाई के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप, जानें- कितना मिलेगा लाभ और कब तक कर सकते हैं आवेदन

एजुकेशन ऑफ इंडियंस द जेएन टाटा एंडोवमेंट द्वारा इस लोन स्कॉलरशिप के लिए उन विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं।

By Neel RajputEdited By: Updated: Tue, 24 Dec 2019 12:37 PM (IST)
Hero Image
विदेश में पढ़ाई के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप, जानें- कितना मिलेगा लाभ और कब तक कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। विदेश में पढ़ाई का सपना तो कई छात्रों का होता है लेकिन ज्यादातर पैसे के अभाव में अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। यहां कुछ ऐसी ही स्कॉलरशिप्स के बारे में बताया जा रहा है जिनका लाभ आप दूसरे देश में जाकर पढ़ाई करने में उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में....

द जेएन टाटा इंडोवमेंट फॉर द हायर

एजुकेशन ऑफ इंडियंस द जेएन टाटा एंडोवमेंट द्वारा इस लोन स्कॉलरशिप के लिए उन विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं। इस योजना के तहत वे विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते, जो पहले से इस योजना के तहत किसी कोर्स के लिए लाभ ले चुके हैं। चयनित उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर यात्रा अनुदान व गिफ्ट अवॉर्ड भी प्रदान किया जाएगा।

योग्यता: देश के मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान या कॉलेज से ग्रेजुएशन डिग्री पूरी कर चुके विद्यार्थी इसमें आवेदन के पात्र हैं या फिर वे विद्यार्थी जो विदेश से अपने दो वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के दूसरे वर्ष की शुरुआत कर रहे हों (सितंबर, 2020 से मार्च-अप्रैल 2021 तक)। साथ ही, विद्यार्थी ने अपनी पूर्व परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त किए हों।

लाभ: एक लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की लोन स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि: अभ्यर्थी इसके लिए 9 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट: http://www.b4s.in/dj/JNT3

केटीएच इंडिया स्कॉलरशिप-2020

स्वीडन की केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने केटीएच, स्वीडन में मास्टर प्रोग्राम में पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीय विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। स्कॉलरशिप के तहत उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

योग्यता: भारतीय विद्यार्थी जिन्होंने भारत में ही रह करके ग्रेजुएशन पूरा किया है और मास्टर प्रोग्राम में दाखिले के लिए अपनी पहली प्राथमिकता केटीएच इंस्टीट्यूट को दी है। साथ ही, अभ्यर्थी को किसी भी सोर्स से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही हो।

लाभ: चयनित विद्यार्थियों को फुल ट्यूशन फीस और 10 महीने के लिए हर माह लिविंग अलाउंस मिलेगा।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि: इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 15 जनवरी, 2020 तक आवेदन करें।

वेबसाइट: http://www.b4s.in/dj/KIS2

एआइएफ विलियम जे. क्लिंटन फेलोशिप 2020-21

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से यह फेलोशिप उन भारतीयों के लिए है जो किसी विकास संगठन में कार्यरत हैं। फेलोशिप के तहत पात्र उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

योग्यता: ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 1 सितंबर, 2020 तक ग्रेजुएशन या इससे अधिक की पढ़ाई पूरी कर ली है और 21 से 34 वर्ष आयु वर्ग के हैं, वे इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लाभ: चयनित आवेदकों को मासिक वित्तीय भत्ते के साथ ट्रैवेल कवरेज, इंश्योरेंस कवरेज, इमरजेंसी सपोर्ट आदि सुविधाएं मिलेंगी।

अंतिम तिथि: कैंडिडेट इसके लिए 20 जनवरी, 2020 तक आवेदन करें।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट: http://www.b4s.in/dj/AWJ5