Move to Jagran APP

School Holidays in August 2024: बच्चों के लिए अगस्त में छुट्टियों की भरमार, इन डेट्स में बंद रहेंगे स्कूल

अगस्त माह कल से शुरू होने वाले है। इस माह में कई त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के चलते कई दिन स्कूलों में छुट्टियां रहती हैं। इसी के चलते आप यहां से कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह में होने वाले छुट्टियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं और इसी के अनुसार आप अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 31 Jul 2024 07:08 PM (IST)
Hero Image
School Holidays in August 2024 की ये रही लिस्ट।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हर स्टूडेंट्स को स्कूल की छुट्टियां पसंद हैं। सावन का महीना शुरू हो गया है और इस माह में कई दिन छुट्टियों के रहते हैं जिसमें स्कूल बंद रहते हैं। इसको देखते हुए अब हॉलिडे कैलेंडर 2024 (School Holidays List 2024) रिलीज कर दिया है। छात्र और उनके पेरेंट्स इसी के अनुसार अपना आगे का शेड्यूल तय कर सकते हैं। इस दौरान अगर आप अपने बच्चों को कहीं घुमाना चाहते हैं तो इसका भी प्लान बना सकते हैं। आइये जानते हैं कि देश भर में में किन-किन डेट्स को स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी।

इन डेट्स में बंद रहेंगे अगस्त माह में स्कूल

  • अगस्त में माह में 4 रविवार- 4 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त को रहेंगे।
  • 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस/ पारसी न्यू ईयर के उपलक्ष्य में स्कूलों में अवकाश रहेगा।
  • 19 अगस्त को देश में रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
  • इसके अलावा 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर भी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
  • इस प्रकार से 4 रविवार और 3 त्योहारों के उपलक्ष्य में अगस्त माह में अवकाश रहेगा।

छुट्टियों के अलावा अगस्त में ये हैं महत्वपूर्ण दे

अगस्त में त्योहारों के अलावा कुछ महत्वपूर्ण दिन भी मनाये जाते हैं। इसमें से 2 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जन्मतिथि, 6 अगस्त को हिरोशिमा डे, 8 अगस्त को क्विट इंडिया मूवमेंट डे, 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे, 26 अगस्त को वूमेंस इक्यूलिटी डे और 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- Free Boarding School: फ्री बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे को कैसे दिला सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी डिटेल