Move to Jagran APP

SID SEED 2023: सिंबॉयोसिस में डिजाइन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई

SID SEED 2023 Registration बी.डिजाइन यूजी कोर्स में वर्ष 2023-24 के लिए एडमिशन के लिए सिंबॉयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा सिंबॉयोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन का आयोजन 15 जनवरी को करेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज 4 जनवरी तक किए जा सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 04 Jan 2023 08:03 AM (IST)
Hero Image
एसआइडी एसईईडी 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, sid.edu.in पर विजिट करें।
एजुकेशन डेस्क। SID SEED 2023 Registration: डिजाइन कोर्सेस में इस साल दाखिले के इच्छुक उम्मदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। सिंबॉयोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड विश्वविद्यालय) के सिंबॉयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एसआइडी या सीड), पुणे द्वारा संचालित किए जा रहे डिजाइन यूजी कोर्स (बीडिजाइन) में वर्ष 2023-23 के लिए दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले सिंबॉयोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (एसईईडी) 2023 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन प्रक्रिया आज यानि 4 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, sid.edu.in पर उपलब्ध कराए गए सीड 2023 रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

SID SEED 2023: सीड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीड 2023 रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें निर्धारित 2950 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को इस परीक्षा शुल्क का भुगतान आज ही यानि 4 जनवरी 2023 तक कर लेना होगा, क्योंकि संस्थान की तरफ से फीस जमा करने की अलग तारीख घोषित नहीं की गई है।

SID SEED 2023: 15 जनवरी को ऑनलाइन/प्रॉक्टर्ड मोड में होगा सीड 2023 का आयोजन

सिंबॉयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने सिंबॉयोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन का आयोजन ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी यानि कि एसईईडी 2023 रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान करने वाले उम्मीदवार अपने घर से ही अपने पीसी या लैपटॉप के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। एसआइडी ने सीड 2023 का आयोजन 15 जनवरी को करने की घोषणा की है। परीक्षा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच एक घंटे की होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 7 से 15 जनवरी 2023 के बीच डाउनलोड कर सकेंगे।

SID SEED 2023: सीड 2023 ऑनलाइन मॉक टेस्ट

साथ ही, एसआइडी ने उम्मीदवारों को क्वेश्चन पेपर की प्रकृति और प्रश्नों की कठिनाई के स्तर से अवगत कराने के लिए दो ऑनलाइन मॉक टेस्ट उपलब्ध कराने की घोषणा की है। संस्थान के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 12 और 13 जनवरी को एसआइडी उम्मीदवारों को एसईईडी 2023 मॉक टेस्ट का लिंक का भेजेगा, जिसके माध्यम से वे एग्जाम इन्वार्यमेंट को समझ सकेंगे।