SNAP 2023 Results: घोषित हुआ सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट, जानें चेक करने का आसान तरीका
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा का आयोजन तीन स्लॉट में किया गया था। पहला टेस्ट (सीबीटी) 10 दिसंबर को और दूसरा 17 दिसंबर को हुआ था। इसके बाद आखिरी और तीसरी परीक्षा 22 दिसंबर को हुई थी। वहीं अब परिणामों की घोषणा की गई है जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे आज, 10 जनवरी, 2024 को जारी कर दिए गए हैं। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Symbiosis International University, SIU) की ओर से SNAP परिणामों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर की गई है। इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। रिजल्ट जारी होने के बाद वे इसे चेक कर सकेंगे।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा का आयोजन तीन स्लॉट में किया गया था। पहला टेस्ट (सीबीटी) 10 दिसंबर को और दूसरा 17 दिसंबर को हुआ था। इसके बाद आखिरी और तीसरी परीक्षा 22 दिसंबर को हुई थी। वहीं, अब परिणामों की घोषणा की जा रही है। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके रिजल्ट की जांच की जा सकती है।
SNAP 2023 Results: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें SNAP 2023 परिणाम लिखा हो। अब एक नई लॉगिन विंडो प्रदर्शित होगी। अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें। डिटेल्स एंटर करने के बाद एक बार ध्यान से क्रास चेक कर लें कि सब डिटेल्स ठीक से फिल हुई है या नहीं, फिर सबमिट करें। अब अगले पेज पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा। अपना SNAP परीक्षा परिणाम जांचें। इसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए, परिणाम पेज की एक प्रति सहेजक रख लें।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें SNAP 2023 परिणाम लिखा हो। अब एक नई लॉगिन विंडो प्रदर्शित होगी। अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें। डिटेल्स एंटर करने के बाद एक बार ध्यान से क्रास चेक कर लें कि सब डिटेल्स ठीक से फिल हुई है या नहीं, फिर सबमिट करें। अब अगले पेज पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा। अपना SNAP परीक्षा परिणाम जांचें। इसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए, परिणाम पेज की एक प्रति सहेजक रख लें।
बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन प्रोसेस के तहत अगले दौर के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट सूची एसआईयू चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में उम्मीदवारों के कुल अंकों पर आधारित होगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।यह भी पढ़ें: सैलरी नेगोशिएट करने में होती है हिचकिचाहट तो इन बातों का रखें ध्यान, मनचाहा वेतन मिलने में मिलेगी मदद