Move to Jagran APP

SSC: बड़ी खबर, एसएससी ने कॉन्स्टेबल जीडी एवं सीजीएल टियर-2 एग्जामिनेशन के लिए शेड्यूल किया जारी, इन डेट्स में होंगी परीक्षाएं

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी एवं सीजीएल टियर 2 एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 1819 और 20 जनवरी 2025 को वहीं एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित केंद्रों पर विभिन्न तिथियों में करवाया जाएगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 19 Nov 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
SSC Exam Date 2024: सीजीएल टियर-2 एवं कॉन्स्टेबल जीडी एग्जाम शेड्यूल घोषित।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2025 एवं एसएससी सीजीएल भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से इन भर्ती की परीक्षा तिथियों को घोषित कर दिया गया है। एग्जाम शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है।

अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा Combined Graduate Level Examination, 2024 (Tier II) का आयोजन 18,19 और 20 जनवरी 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सिपाही (Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2025) भर्ती परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा।

एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे एडमिट कार्ड

जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे उनके लिए प्रवेश पत्र एग्जाम तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं जिससे कि आपका वेरिफिकेशन हो सके। एडमिट कार्ड एवं प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी

आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2024 तक संपन्न करवाई गई थी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे उनका परिणाम जल्द ही एसएससी की ओर से घोषित किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे। जो उम्मीदवार इस चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल उनको ही भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माना जायेगा।

भर्ती विवरण

आपको बता दें कि संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती के माध्यम से कुल 17727 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती के माध्यम से 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जानी है।

यह भी पढ़ें - SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट ssc.gov.in पर होगा घोषित, जानें कैसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड