SSC CGL Admit Card 2022: सीजीएल अप्लीकेशन स्टेटस जारी, जानें आपका आवेदन ‘एक्सेप्ट’ हुआ या ‘रिजेक्ट’
SSC CGL Admit Card 2022 केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में 20 हजार से अधिक पदों की भर्ती वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के अप्लीकेशन स्टेटस जारी किए जा रहे हैं। उम्मीदवार इन स्टेप में जानें कि उनका आवेदन स्वीकृत हुआ है या निरस्त।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2022 12:07 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। SSC CGL Admit Card 2022: एसएससी की सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के पहले चरण यानि टियर 1 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के अप्लीकेशन स्टेटस जारी किए जा रहे हैं। आयोग द्वारा देश भर में बनाए गए विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से सम्बन्धित राज्य के उम्मीदवारों के सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए अप्लीकेशन स्टेटस जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवार अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर एक्टिव किए गए लिंक से अपना अप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं। बता दें अप्लीकेशन स्टेटस के माध्यम से उम्मीदवार जान सकेंगे कि उनके सीजीएल एग्जाम 2022 अप्लीकेशन को ‘एक्सेप्ट’ किया गया है ‘रिजेक्ट’। आयोग द्वारा सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 जारी किए जाएंगे, जिनके आवेदन स्वीकृति किए गए होंगे।
SSC CGL 2022 अप्लीकेशन स्टेटस लिंक - कर्नाटक केरल रीजन
SSC CGL Admit Card 2022: सीजीएल टियर-I 1 दिसंबर से, प्रवेश पत्र डाउनलोड इस तिथि से
इससे पहले, एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में टियर 1 का आयोजन की तारीखों का ऐलान किया था। आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक पहला चरण 1 से 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगा, जिसके लिए निश्चित तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2022 को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 10 दिन पहले यानि 21 नवंबर के आस-पास जारी कर सकता है। हालांकि, उम्मीदवार अपने क्षेत्र की एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर एक्टिव होने वाले लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam Date 2022: 1 से 13 दिसंबर तक होगी एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा, एग्जाम डेट घोषितबता दें कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभाग और सम्बद्ध संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक हुए थे।