Move to Jagran APP

SSC CGL Final Revised Results: एसएससी सीजीएल फाइनल रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी, पहले फेल हुए उम्मीदवार अब हुए पास

एसएससी सीजीएल फाइनल रिवाइज्ड ( SSC CGL 2023 Final Revised Results) पोर्टल पर देख सकते हैं। वहीं टियर 1 परीक्षा के नतीजे 19 सितंबर को घोषित किए गए थे। टियर 2 परीक्षाएं 26 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गईं थीं। इसके बाद फाइनल परिणामों का एलान 04 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। वहीं अब इन परिणामों को वापस ले लिया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Thu, 07 Dec 2023 10:37 AM (IST)
Hero Image
SSC CGL 2023 Final Results: एसएससी सीजीएल फाइनल रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ घोषित, पहले फेल हुए उम्मीदवार अब हुए पास
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी ने सीजीएल फाइनल संशोधित रिजल्ट ( SSC CGL 2023 Final Revised Results) जारी किया है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामनिशेन (Combined Graduate Level Examination, CGLE), 2023) अंतिम परिणाम का रिवाइज्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जारी किया गया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर इसकी दोबारा से जांच कर सकते हैं। 

SSC CGL 2023 Final Revised Results 2023: इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन 
रिवाइज्ड रिजल्ट के अनुसार, पहले 23 उम्मीदवार, जो पहले 'चयनित नहीं' थे, अब वे क्वालिफाईड हो गए हैं। वहीं, 23 उम्मीदवार, जिन्हें पहले 'चयनित' घोषित किया गया था, अब वे अयोग्य हो गए हैं। वहीं, इस संबंध में आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फाइनल परिणाम का प्रॉपर रिव्यू करने के बाद आयोग ने पाया कि तकनीकी मुद्दों के कारण डेटा एंट्री स्किल टेस्ट के दौरान 261 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर टर्मिनल बदल दिए गए थे और उन्हें परीक्षा के लिए अनुपस्थित माना गया था। हालांकि, अब इस विसंगति को सुधार लिया गया है।

SSC CGL 2023 Final Revised Results 2023: टियर 1 के नतीजे सितंबर में हुए थे घोषित 

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे 19 सितंबर को घोषित किए गए थे। वहीं, टियर 2 परीक्षाएं 26 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गईं थीं। इसके बाद फाइनल परिणामों का एलान 04 दिसंबर, 2023 को जारी किया गया था। वहीं, अब इन परिणामों को वापस ले लिया गया है। इसके बाद अब संशोधित रिजल्ट जारी किया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: SSC CGL Final Result 2023: एसएससी सीजीएल रिजल्ट का हुआ एलान, ssc.nic.in पर इन आसान स्टेप्स से करें चेक

यह भी पढ़ें: SSC Delhi Police Constable Answer Key 2023: हो गई दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर-की जारी, ssc.nic.in पर करें चेक