SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट ssc.gov.in पर होगा घोषित, केवल 4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जल्द ही सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। नतीजों के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की जा सकती है। जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करके सफलता प्राप्त करेंगे वे टियर 2 एग्जामिनेशन में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) एग्जाम के लिए आंसर की जारी हुए एक महीने से भी अधिक समय व्यतीत हो चुका है। प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर 8 अक्टूबर तक आपत्तियां मांगी गई थी। अब उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। परिणाम जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे।
केवल 4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट जारी होते ही आपको इसे चेक करने के लिए केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्नलिखित हैं-
- एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जहां से इसे चेक कर सकेंगे और साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम में जनरल श्रेणी के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 30 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और एससी/ एसटी के लिए 20 प्रतिशत तय किया गया है। जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे केवल वे ही भर्ती के अगले चरण टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई होंगे।
नतीजों के साथ फाइनल आंसर की हो सकती है जारी
एसएससी की ओर से नतीजों के साथ या उसे पहले फाइनल आंसर की जारी की जा सकती है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल उत्तर कुंजी अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।भर्ती विवरण
आपको बता दें के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून से 28 जुलाई 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद टियर 1 एग्जामिनेशन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 9 से 26 सितंबर तक संपन्न करवाया गया था। यह भर्ती कुल 17727 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई गई है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई