SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल रिजल्ट जल्द होगा जारी, आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज
एसएससी सीजीएल टियर 1 की आपत्ति विंडो आज बंद करने के बाद फिर इसकी समीक्षा करेगा। एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन का एग्जामिन कराने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणामों की घोषणा करेगा। वहीं जो कैंडिडेट्स टियर I एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें वे टियर II परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।
एजुकेशनज डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी सीजीएल टियर वन एग्जाम रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग आगामी कुछ दिनों में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नतीजो का एलान कर देगा। फिलहाल, आयोग की ओर से प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां मांगी जा रही है। कैंडिडेट्स आज, 08 अक्टूबर, 2024 तक उत्तरकुंजी पर अपनी चुनौती दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद निर्धारित स्टेप्स को फॉलो करके ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल आंसर-की पर ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर आंसर-की ऑब्जेक्शन लिंक देखें। एक नया पेज ओपन होकर आएगा, जिसमे आंसर-की होगी। अब इसे देखें और चेक करें कि आपको किस क्वैश्चनप पर ऑब्जेक्शन है। इसके सपोर्ट में डॉक्यूमेंट अपलोड करें। यह देखने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करें। सबमिट करें और प्रिंटआउट डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर आंसर-की ऑब्जेक्शन लिंक देखें। एक नया पेज ओपन होकर आएगा, जिसमे आंसर-की होगी। अब इसे देखें और चेक करें कि आपको किस क्वैश्चनप पर ऑब्जेक्शन है। इसके सपोर्ट में डॉक्यूमेंट अपलोड करें। यह देखने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करें। सबमिट करें और प्रिंटआउट डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
SSC CGL Tier 1 Final Answer Key 2024: जारी होगी फाइनल आंसर-की एसएससी सीजीएल टियर 1 की आपत्ति विंडो आज बंद करने के बाद फिर इसकी समीक्षा करेगा। एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन का एग्जामिन कराने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणामों की घोषणा करेगा। वहीं, जो कैंडिडेट्स टियर I एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें, वे टियर II परीक्षा में शामिल होना होगा।
SSC CGL Tier 2 Exam 2024: टियर 2 एडमिट कार्ड पोर्टल पर होंगे रिलीज
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगइन करके बाद इसे डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कर्मचारी चयन आयोग कुल 17,727 पदों को भरेगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।