Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SSC CGL 2023 Result: एसएससी सीजीएल रिजल्ट पर उम्मीदवारों ने उठाए सवाल, आयोग से कर रहे हैं यह मांग, जानें मामला

SSC CGL Tier 1 Result 2023 कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 14 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बादआंसर-की जारी की गई थी। वहीं 19 सितंबर को नतीजे घोषित किया गया था। सभी पदों के लिए 71112 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जो फिलहाल क्वालिफाई हुए हैं। अब इनको टियर 2 की परीक्षा में शामिल होना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 23 Sep 2023 04:48 PM (IST)
Hero Image
SSC CGL 2023 Results: एसएससी सीजीएल रिजल्ट पर उम्मीदवारों ने उठाए बड़े सवाल

एजुकेशन डेस्क। SSC CGL 2023 Results: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हाल ही जारी किए गए सीजीएल रिजल्ट पर उम्मीदवारों ने सवाल उठाए हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि यह रिजल्ट फेयर नहीं है। कैंडिडेट्स का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल बेहद कम संख्या में परीक्षार्थी टियर 2 परीक्षा के लिए पास हुए हैं। अभ्यर्थियों का आरोप यह भी है कि आयोग ने बिना कारण बताए बढ़ी हुई रिक्तियों के लिए कम अभ्यर्थियों को बुलाया है। इन सभी वजहों के चलते आयोग से संशोधित रिजल्ट की मांग भी कर रहे हैं। इस संबंध में कई स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाई है।

अजीत झा नाम के यूजर्स ने X पर लिखा कि, विश्वास करो न करो, लेकिन SSC द्वारा दिए गए अनुचित परिणाम से हमें बहुत नुकसान हो रहा है। हममें से कुछ लोगों के लिए यह आखिरी प्रयास था और कड़ी तैयारी के बाद भी हम अनुचित परिणाम के कारण असफल हो गए हैं।

— Ajeet Jha (@AjeetJh13714366) September 23, 2023

इसके अलावा, प्रियंका राजपूत नाम की एक यूजर ने भी सोशल मीडिया पर एसएससी सीजीएल संशोधित रिजल्ट की मांग करते हुए आयोग के साथ-साथ पीएमओ को भी टैग किया है। इनका मैसेज आप नीचे देख सकते हैं।

— Priyanka Rajput (@Priyank22712491) September 23, 2023

SSC CGL Tier 1 Result 2023: जुलाई में हुई परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 14 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद, आंसर-की जारी की गई थी। वहीं, 19 सितंबर को नतीजे घोषित किया गया था। सभी पदों के लिए 71,112 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो फिलहाल क्वालिफाई हुए हैं। अब इनको टियर 2 की परीक्षा में शामिल होना होगा।

यह भी पढ़ें: SSC CGL tier 1 Result Out: इंतजार खत्म, घोषित हुआ एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम, ssc.nic.in पर करें चेक