SSC CGL Tier 2 Exam 2023: सीजीएल टियर 2 एग्जाम आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
SSC CGL Tier 2 Exam 2023 एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएल एग्जाम टियर 1 की परीक्षा के परिणाम का एलान सितंबर 2023 में किया गया था। इसके बाद टियर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब टियर 2 एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा। वहीं हाल ही में आयोग ने पहले चरण के लिए रोके गए अभ्यर्थियों का परिणाम भी घोषित कर दिया है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 25 Oct 2023 07:36 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SSC CGL Tier 2 exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सीजीएल टियर 2 की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। 25 अक्टूबर, 2023 से स्टार्ट होने वाला यह एग्जाम आगामी 27 तारीख देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंडक्ट कराया जाएगा। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र पहले ही आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अब परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स को कुछ डॉक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर आने होंगे, जिनके बिना अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे नीचे इन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल मुख्य 2023 एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज की लेटेस्ट फोटो लेकर आनी होगी।
-इस आईडी में कैंडिडेट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट लेकर आना होगा।- एग्जाम में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या फिर अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं है।
SSC CGL Tier 2 exam 2023: सितंबर में जारी हुआ था टियर 1 रिजल्ट एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएल एग्जाम टियर 1 की परीक्षा के परिणाम का एलान सितंबर, 2023 में किया गया था। इसके बाद टियर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब टियर 2 एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा। वहीं, हाल ही में आयोग ने पहले चरण के लिए रोके गए अभ्यर्थियों का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने 113 अभ्यर्थियोंं का रुका हुआ रिजल्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: SSC CGL Tier 1 Result: सीजीएल टियर 1 रिजल्ट के संबंध में एसएससी ने जारी किया ये अहम नोटिस, फौरन कर लें चेक