Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SSC CHSL Paper 2 Admit Card 2022: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 पेपर एडमिट कार्ड रिलीज, 18 सितंबर को होगी परीक्षा

SSC CHSL Paper 2 Admit Card 2022 एसएससी सीएचएसएल टियर 2 पेपर में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission SSC) ने परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 03:34 PM (IST)
Hero Image
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 पेपर का एडमिट कार्ड रिलीज हो चुका है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL Paper 2 Admit Card 2022: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 पेपर का एडमिट कार्ड रिलीज हो चुका है। कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission, SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (Combined Higher Secondary Level 2021) के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download SSC CHSL Paper 2 Admit Card 2022 ? एसएससी सीएचएसएल टियर 2 पेपर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

एसएससी सीएचएसएल टियर 2 पेपर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, Combined Higher Secondary Level 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अब रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि या नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि प्रदान करें। अब 'खोज बटन' पर क्लिक करें। अब एसएससी सीएचएसएल 2 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। इसके बाद, उम्मीदवार प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission, SSC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (Combined Higher Secondary Level 2021) परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2022 को होगा। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि, परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है। अगर वे इसे ले जाने में विफल रहते हैं, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। हॉल टिकट के साथ, उम्मीदवारों को वैध आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा।