SSC CPO Answer Key 2024: आज है दिल्ली पुलिस और CAPFs SI परीक्षा के आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख
दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए 27 से 29 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों (SSC CPO Answer Key 2024) पर आपत्तियां कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 5 जुलाई से आमंत्रित की जा ही है। यह प्रक्रिया आज यानी 8 जुलाई की शाम 7 बजे समाप्त हो जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी सीपीओ परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए 27 से 29 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (Answer Key) हाल ही में 5 जुलाई को जारी की गई थी। इसके साथ ही आयोग द्वारा इन उत्तरों पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किए जा रहे हैं। आपत्ति दर्ज कराने की यह प्रक्रिया आज यानी 8 जुलाई की शाम 7 बजे समाप्त हो जाएगी।
SSC CPO Answer Key 2024: ऐसे दर्ज कराएं आपत्तियां
ऐसे में जिन उम्मीदवारों को SSC द्वारा जारी CPO आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इस अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द दर्ज करा दें। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग के पोर्टल, ssc.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार सम्बन्धित आंसर-की पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
SSC CPO आंसर-की 2024 आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आपत्तियां दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार इस शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से भर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - SSC CPO Answer Key 2024: एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा के लिए आंसर की जारी, 8 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा SSC सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराए और इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी किए जाएंगे। साथ ही, इसी के आधार पर नतीजों की भी घोषणा की जाएगी।यह भी पढ़ें - Last Date Alert: इन सरकारी नौकरियों के लिए इस सप्ताह समाप्त हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया, हजारों पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन