SSC Delhi Police, CAPF SI Exam: कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, एसएससी ने माइनस मार्किंग में किया संशोधन
SSC Delhi Police CAPF SI Exam कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। एसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर पेपर 1 और पेपर 2 में माइनस मार्किंग में कटौती की गयी है। अब परीक्षा में वन थर्ड की बजाय प्रत्येक प्रश्न गलत होने पर 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की जाएगी।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 24 Aug 2023 04:50 PM (IST)
SSC Delhi Police, CAPF SI Exam: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, NSG, SSB, AR) में एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत दी गयी है। एसएससी ने भर्ती परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 के लिए माइनस मार्किंग में संशोधन किया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन साझा कर दी गयी है। आपको बता दें कि SSC CPO एग्जाम के पहले चरण का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया जाना है।
SSC CPO 2023: क्या हुआ संशोधन
एसएससी की ओर से जारी नयी नोटिफिकेशन के अनुसार पहले प्रश्न पत्र-1 एवं प्रश्न पत्र-2 में प्रत्येक गलत उत्तर पर होने पर उसका एक तिहाई (वन थर्ड) अंक की माइनस मार्किंग दी जाती थी जिसमें अब संशोधन किया गया है। नए नियमों के अनुसार अब प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती यानी कि माइनस मार्किंग की जाएगी। अभ्यर्थी इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गयी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
- Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2023 negative marking amended Notificaiton Direct Link
- SSC Delhi Police, CAPF SI Exam 2023 भर्ती से जुड़ी विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।