SSC Exam Calendar 2024: नए साल में होंगी एसएससी की ये बड़ी भर्ती परीक्षाएं, चेक कर लें डेट्स
जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल)भर्ती परीक्षा 2024 की सूचना फरवरी की लास्ट में जारी होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन मई-जून 2024 में होगा। इसी तरह सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन 11 जून 2024 को आएगा। सितंबर अक्टूबर 2024 में परीक्षा होगी। परीक्षार्थी इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नए साल में एसएससी की ओर से बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कुछ समय पहले ही इस संबंध में कैलेंडर जारी जारी किया था। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नीचे आराम से डेट्स चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही उसके अनुसार, अपनी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी होने की डेट को भी नोट कर सकते हैं। इससे सूचना जारी होने के बाद वे फौरन अप्लाई कर सकेंगे।
SSC Exam Calendar 2024: ये हैं भर्ती परीक्षाओं की तिथि
SSC Exam Calendar 2024: ये हैं भर्ती परीक्षाओं की तिथि
जनवरी में ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024, जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 के लिए विज्ञापन जनवरी 2024 में जारी किया जायेगा। वहीं, इस भर्ती एग्जाम के लिए आयोजन अप्रैल/ मई 2024 में जारी किया जायेगा।
- फरवरी में दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 15 तारीख को जारी किया जाएगा। इसके बाद, 14 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, मई-जून में परीक्षा होगी।- दिल्ली पुलिस एसआई एंव सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन 2024 टियर 1 का नोटिफिकेशन 15 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च, 2023 तक चलेगी। मई- जून के महीने में परीक्षा कंडक्ट कराई जाएगी।
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)भर्ती परीक्षा 2024 की सूचना फरवरी की लास्ट में जारी होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन मई-जून 2024 में होगा।-सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन 11 जून 2024 को आएगा। सितंबर अक्टूबर 2024 में परीक्षा होगी। परीक्षार्थी इन तिथियों के अनुसार, अपनी तैयारी कर सकते हैं।- सीएचएसएल (10+2) भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन 2 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए 1 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं जून-जुलाई 2024 में परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें: SSC GD Constable 2024 Recruitment: फौरन करें एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई, लास्ट डेट है करीब