SSC Exam Dates: एमटीएस परीक्षा 2 मई से और सीजीएल 14 जुलाई से, कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित की कई एग्जाम की डेट्स
SSC Exam Dates कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस 2022 सीजीएल 2023 टियर 1 सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 सेलेक्शन पोस्ट लदाख परीक्षा की तिथियों की घोषणा बुधवार 29 मार्च को की। साथ ही आयोग ने सीपीओ और सीएचएसएल के टियर 2 के आयोजन की तारीखें भी घोषित कर दीं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 30 Mar 2023 08:18 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। SSC Exam Dates: एसएससी एमटीएस, सीजीएल, सेलेक्शन पोस्ट, सीएचएसएल और सीपीओ परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के अलग-अलग चरणों की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार, 30 मार्च 2023 को जारी नोटिस के अनुसार, मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल स्टाफ) परीक्षा 2022 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 2 मई से 19 से मई तक और दूसरा चरण 16 जून से 20 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार एसएससी की अधिसूचना मुताबिक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 के फर्स्ट स्टेज यानी टियर 1 का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई तक किया जाएगा। दूसरी तरफ, सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 और सेलेक्शन पोस्ट लदाख 2023 का आयोजन 27 जून से 30 जून 2023 तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआइ परीक्षा 2022 के दूसरे चरण यानि टियर 2 का आयोजन 2 मई से और सीएचएसएल टियर 2 का आयोजन 26 जून से किया जाएगा। हालांकि, इन परीक्षाओं और चरणों के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से आयोग ने अपील की है कि वे समय-समय पर एसएससी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।