Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SSC GD 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के 39481 पदों पर भर्ती के लिए यहां से करें अप्लाई, 10वीं पास युवाओं के पास आवेदन का मौका

एसएससी ने कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन जारी कर 39481 रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 14 अक्टूबर या उससे पहले फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 09 Sep 2024 12:57 PM (IST)
Hero Image
SSC GD 2025: जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर यहां से करें अप्लाई।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2025 की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ (SSF) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन (SSC GD Notification 2025) जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  

इस वर्ष एसएससी की ओर से कुल 39481 पदों भर्ती निकाली गई है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू किये गए हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। 

भर्ती विवरण

  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF): 15654 पद
  • सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF): 7145 पद
  • सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF): 11541 पद
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB): 819 पद
  • इंडो तिब्बती बॉर्डर फोर्स (ITBP): 3017 पद
  • असम राइफल्स (AR): 1248 पद
  • सेक्रेटेरियट सिक्योरिटी फोर्स (SSF): 35 पद
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो: 22 पद
  • कुल पद: 39481 पद

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई में जाकर New User ? Register Now लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आवेदन के लिए पात्रता

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कटऑफ डेट के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसटी/ एससी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष तक ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Indian Navy: इंडियन नेवी ने SSC ऑफिसर पदों पर भर्ती का किया एलान, 14 से 29 सितंबर तक आवेदन का मौका