Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SSC GD Constable Exam 2022: कॉन्स्टेबल के 24 हजार पदों के लिए आवेदन से पहले जानें इस साल किए गए इन बदलावों को

SSC GD Constable Exam 2022 एसएससी की 24000 से अधिक पदों वाली जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक के लिए ओपेन की गई है। हालांकि आयोग ने इस बार की परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को आवेदन से पहले जान लेना चाहिए।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 11:40 AM (IST)
Hero Image
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 में हुए बड़े बदलाव।

एजुकेशन डेस्क। SSC GD Constable Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs - BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB, AR, SSF, NCB) में कॉन्स्टेबल/ राइफलमैन / सिपाही के 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 27 अक्टूबर को जारी किए जाने के बाद से ही आवेदन प्रक्रिया चल रही है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 निर्धारित है। आवेदन करते समय एससी/एसटी कटेगरी और सभी कटेगरी की महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 आवेदन लिंक

यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2022: नवंबर में इन 1.7 लाख सरकारी नौकरियों के लिए है आवेदन का मौका, देखें अधिसूचना व आवेदन लिंक

SSC GD Constable Exam 2022: आवेदन से पहले जानें इस साल किए गए बदलावों को

हालांकि, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा इस साल की एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा में कुल बदलाव किए गए हैं, जो कि आयु सीमा, लिखित परीक्षा योजना और निगेटिव मार्किंग को लेकर है। आइए बारी-बारी से इनके बारे में जानते हैं:-

यह भी पढ़ें - IB Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों की भर्ती अधिसूचना जारी, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां

आयु सीमा में बदलाव - एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 अधिसूचना के मुताबिक ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक न हो वे आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आयोग ने कोरोना महामारी के चलते जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा की अधिकतम आयु सीमा में एकबारगी 3 वर्ष की छूट की घोषणा की है, जो कि सभी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए होगी। इसका अर्थ है कि 21 से 26 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को दी जाने वाली अधिकतम आयु सीमा में छूट भी लागू होगी।

यह भी पढ़ें - DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ ने अब निकाली 1061 पदों की भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन

लिखित परीक्षा योजना में बदलाव - इसके अतिरिक्त एसएससी ने पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में प्रश्नों की संख्या 100 से घटाकर 80 कर दी है। इसके अतिरिक्त, आयोग ने सीबीटी की अवधि 90 मिनट से घटाकर 60 मिनट कर दी है।

यह भी पढ़ें - SSC GD Constable 2022: सबसे अधिक BSF और CRPF में वेकेंसी, कुल 24 हजार पदों के लिए होगी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा

निगेटिव मार्किंग में बदलाव - मार्किंग की बात करें तो इस बार हर प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होंगे, जो कि पहले 1 अंक होता था। साथ ही, गलत उत्तरों के लिए अब 0.5 अंक/प्रति प्रश्न की दर से काटे जाएंगे। पहले निगेटिव मार्किंग 0.25 अंक थी।