SSC GD Notifcation 2025: अब 5 सितंबर को जारी होगी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की अधिसूचना, प्रशासनिक कारणों से देरी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) तथा सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) असम राइफल्स में राफइलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा 2025’ की अधिसूचना (SSC GD Notifcation 2025) को अब 5 सितंबर को जारी किए जाने की घोषणा की है। पहले यह नोटिफिकेशन 27 अगस्त को जारी किया जाना था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) तथा सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स में राफइलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा 2025’ की अधिसूचना को अब 5 सितंबर को जारी किए जाने की घोषणा की है। आयोग द्वारा मंगलवार, 27 अगस्त को जारी महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार प्रशासनिक कारणों के चलते अधिसूचना (SSC GD Notifcation 2025) जारी किए जाने में देरी हुई है।
बता दें कि SSC ने इससे पहले जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 की अधिसूचना को 27 अगस्त जारी करने की जानकारी वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से साझा की थी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होनी थी, जिसके लिए आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2024 निर्धारित थी। हालांकि, अब अधिसूचना जारी होने और आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया को टाल दिए जाने से लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें - SSC आज जारी करेगा कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2025 की अधिसूचना, आवेदन भी होंगे शुरू, पिछले 3 वर्षों में इतनी थी वेकेंसी