SSC JE 2023: एसएससी जेई भर्ती के लिए मार्किंग स्कीम में हुआ बदलाव, यहां से जानें पूरी डिटेल
SSC JE Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया जाना है। एग्जाम से पहले एसएससी की ओर से जेई भर्ती परीक्षा की मार्किंग में संशोधन किया गया था। अब एसएससी की ओर से प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई की जगह 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की जाएगी।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 19 Sep 2023 04:21 PM (IST)
SSC JE 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) के 1324 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाना है जिससे पहले एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की मार्किंग स्कीम में बड़ा बदलाव किया है। अधिसूचना के मुताबिक अब एसएससी जेई भर्ती एग्जाम में माइनस मार्किंग में चेंज किया गया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाती थी जिसमें अब संशोधन किया गया है। अब अगर कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देगा तो एक तिहाई की जगह 0.25 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।