SSC MTS Answer Key 2024: ssc.gov.in पर कब जारी होगी एसएससी एमटीएस आंसर-की, यहां करें चेक
एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को इसी अवधि के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। साथ ही इसके लिए शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद एकत्र की गई चुनौती की समीक्षा एक्सपर्ट पैनल की ओर से की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा की आंसर-की का इंतजार कर रहे उम्मीवारों के लिए अहम अपडेट है। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द जारी की जाएगी। उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिलीज की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट संबंधित लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टीटास्किंग स्टॉफ नॉन-टेक्निकल और हवलदार भर्ती (CBIC & CBN) परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 तक किया था। अब कैंडिडेट्स को प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने का इंतजार है, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा था जा रहा है कि इसी महीने के आखिर में जारी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि यह किसी भी दिन जारी हो सकती है। हालाांकि, इस संबंध में फिलहाल आयोग ने कोई सूचना नहीं जारी की है तो इसलिए परीक्षार्थी पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे लेटेस्ट अपडेट उन्हें प्राप्त हो सके।
प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। निर्धारित तिथि के भीतर उम्मीदवार शुल्क जमा करके चुनौती दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके उत्तरकुंजी डाउनलोड की जाएगी।
SSS MTS Answer Key 2024: ये है एसएससी एमटीएस आंसर-की डाउनलोड करने का आसान तरीका
ये है एसएससी एमटीएस आंसर-की डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। अब, होमपेज पर "उत्तर कुंजी" टैब पर क्लिक करें। एसएससी एमटीएस उत्तर कुंजी 2024 के लिए लिंक का चयन करें। अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें। उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।
बता दें कि एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 9,583 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 6,144 और हवलदार के लिए 3,439 पद शामिल हैं। इसके अलावा, कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही सीजीएल टियर 1 रिजल्ट के नतीजे भी जारी करेगा। यह भी आधिकारिक वेबसाइट ही रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करके इसकी जांच कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। इस रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्ययर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE SSC CGL Tier 1 Result 2024: सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, जानें कब होंगे घोषित, जनवरी में होगी दूसरे चरण की परीक्षा