Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SSC MTS 2023: मल्टी टास्किंग स्टाफ, हवलदार टियर 1 परीक्षा के Answer Key जारी, 20 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

SSC MTS Havaldar Answer Key 2023 जो उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा 1 से 14 सितंबर 2023 तक देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई एमटीएस हवलदार टियर 1 एग्जाम में सम्मिलित हुए थे वे अपनी रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चंस के प्रोविजिनल आंसर-की कमीशन की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 18 Sep 2023 08:03 AM (IST)
Hero Image
SSC MTS, Havaldar Answer Key 2023: डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज करान के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर लॉग-इन करें।

SSC MTS, Havaldar Result 2023: एसएसएसी की एमटीएस टियर 1 परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआइसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के पहले चरण यानी टियर 1 के लिए प्रोविजिनल आंसर-की जारी कर दिए हैं। आयोग ने एसएससी एमटीएस, हवलदार टियर 1 आंसर-की 2023 को रविवार, 17 सितंबर को जारी करते हुए इनके साथ-साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी। साथ ही, इन सभी को डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2023: 20 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

ऐसे में जो उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा 1 से 14 सितंबर 2023 तक देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई एमटीएस, हवलदार टियर 1 एग्जाम में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चंस के प्रोविजिनल आंसर-की कमीशन की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिशन सर्टिफिकेट यानी एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद कैंडिडेट्स एसएससी एमटीएस आंसर-की 2023 डाउनलोड कर सकेंगे और यहीं पर दिए लिंक से अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकेंगे।

SSC MTS टियर 1 आंसर-की 2023 डाउनलोड लिंक

एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। साथ ही, कर्मचारी चयन आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 20 सितंबर (शाम 4 बजे तक) निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें - IDBI Bank Recruitment 2023: शुरू हो गई आइडीबीआइ बैंक में 600 जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि एसएससी ने एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआइसी एवं सीबीएन) के कुल 1558 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से 21 जुलाई तक संचालित की थी।