SSC MTS, Havaldar Result 2022: इस समय तक घोषित हो सकत हैं एमटीएस और हवलदार परीक्षा परिणाम, 2023 CBE सितंबर में
SSC MTS Havaldar Result 2022 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआइसी सीबीएन) परीक्षा के लिए पहले चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के परिणाम घोषित किए जाने की तारीख का एलान नहीं किया है लेकिन वर्ष 2023 की परीक्षा शुरू होने में एक माह से भी कम का समय होने के कारण 2022 CBE के नतीजे कभी भी घोषित किए जा सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 16 Aug 2023 08:01 AM (IST)
SSC MTS, Havaldar Result 2022: एक तरफ जहां कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस बार कुल 1558 पदों वाली वर्ष 2023 की मल्टी-टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआइसी, सीबीएन) परीक्षा के लिए पहले चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) का आयोजन सितंबर माह के दौरान प्रस्तावित है, तो वहीं दूसरी ओर इसी साल मई-जून 2023 के दौरान पिछली बार की 12,523 पदों वाली वर्ष 2022 की लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा का इंतजार देश भर के उम्मीदवार रहे हैं। आयोग द्वारा एसएससी एटीएस परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित किए जाने की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन वर्ष 2023 की परीक्षा शुरू होने में एक माह से भी कम का समय होने के कारण 2022 CBE के नतीजे कभी भी घोषित किए जा सकते हैं।
SSC MTS, Havaldar Result 2022: मई-जून 2023 में आयोजित CBE नतीजे ऐसे करें चेक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस, हवलदार रिजल्ट 2022 के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे, जिन्हें CBE में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण में सम्मिलित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार मई-जून 2023 के दौरान आयोजित एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2022 के कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा चरण में सम्मिलित हुए थे, उन्हें कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट में अपना रोल नंबर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन हुई फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर (Ctrl+F) से सर्च कर सकेंगे।