यूजी के किसी विषय में फेल छात्रों को भी मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश, 5 एटीकेटी तक मौका
स्नातक कक्षाओं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए इस सत्र से एक नया रूल लागू किया जा सकता है। इसके तहत अब स्टूडेंट्स को किसी विषय में फेल होने पर भी अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश 5 एटीकेटी तक लागू रहेगा। अगर स्टूडेंट्स 5 एटीकेटी तक भी एग्जाम पास नहीं कर पाता है तब उसे फिर इसी कक्षा में दोबारा पढ़ना पड़ेगा।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 25 Feb 2024 11:04 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अंडर ग्रेजुएट कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नई शिक्षा नीति के तहत अब यूजी में अध्ययनरत ऐसे छात्र जो किसी विषय में फेल हो जाते हैं उन्हें भी अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। इसके अनुसार पूरक की पात्रता होने के बाद अगर छात्र उस परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण रहता है तो भी उसे अगली कक्षा में प्रवेश प्रदान कर दिया जाएगा।
यह व्यवस्था अगले सत्र से लागू किये जाने की तैयारी है। इसके बाद अब स्टूडेंट्स का पूरक परीक्षा में फेल होने पर भी जीरो इयर नहीं नहीं माना जाएगा। यह व्यवस्था वर्तमान में तकनीकी कोर्स के साथ ही सेमेस्टर कोर्सेज पर भी लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स अपनी नयी कक्षा के साथ ही पिछली कक्षा की परीक्षा भी दे सकेंगे और उसे उत्तीर्ण कर सकेंगे।