Move to Jagran APP

Success Story: UPSC क्रैक करना है तो गांठ बांध लें IAS दिव्या मित्तल की ये 5 बातें, सक्सेस पाने में करेगी मदद

Success Story IAS अफसर दिव्या मित्तल हर दिन कम कम से कम 6 घंटे के लिए इंटरनेट को ब्लॉक करने के लिए ब्लैकआउट जैसे ऐप्स का यूज करने का सुझाव देती है। वह कहती हैं यह कोई फ्री ऐप नहीं है लेकिन बहुत असरदार है। इंटरनेट पर खर्च होने वाले समय को आप पढ़ाई में लगा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी बहुत सुझाव दिए हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 22 Jul 2023 09:52 AM (IST)
Hero Image
Success Story: आईएएस दिव्या मित्तल ने UPSC परीक्षा में सफलता पाने के लिए दिए ये टिप्स
एजुकेशन डेस्क। Success Story: सक्सेस स्टोरी कॉलम में हम आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अफसरों की कहानियां बताते हैं। हम यह बताते हैं कि देश की सबसे बड़ी और मुश्किल परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कैसे उन्होंने सफलता हासिल की। इस दौरान उनकी रणनीति क्या थाी। उन्हें क्या-क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में आज हम आपको देश की सबसे टफ परीक्षा आईएएस परीक्षा में कैसे सफलता पाएं, इसके लिए कुछ टिप्स लेकर आएं। यह आसान और जरूरी टिप्स दिए हैं आईएएस अफसर दिव्या मित्तल ने, जो कि फिलहाल में मिर्जापुर में जिला मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से तैयारी के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने का कहा है। आइए डालते हैं एक नजर।

फोन का काम करें यूज

हर हफ्ते अपने फोन यूज करने की टाइमिंग और उन ऐप्स की जांच करें, जिस पर आपने सबसे ज्यादा समय बिताया है। वह कहती हैं कि, "कई बार आपको पता भी नहीं चलता कि आप मोबाइल ऐप्स पर कितना समय बर्बाद कर रहे हैं।

फोन से बनाएं दूरी

आईएएस अफसर कहती हैं कि पढ़ाई के दौरान स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करके अपने से दूर रखना चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “आप इसे लॉक करके माता-पिता/दोस्त के पास भी रख सकते हैं। वहीं, अगर कोई बहुत अरजेंट की बात होगी तो आपको संदेश मिल जाएगा।

6 घंटे के लिए इंटरनेट से बनाएं दूरी

IAS अफसर दिव्या मित्तल हर दिन कम कम से कम 6 घंटे के लिए इंटरनेट को ब्लॉक करने के लिए ब्लैकआउट जैसे ऐप्स का यूज करने का सुझाव देती है। वह कहती हैं, ''यह कोई फ्री ऐप नहीं है, लेकिन बहुत असरदार है। इंटरनेट पर खर्च होने वाले समय को आप पढ़ाई में लगा सकते हैं।

सुबह पढ़ने का शेड्यूल बनाएं

अफसर दिव्या मित्तल कहती हैं कि, सुबह उठकर पढ़ने का शेड्यूल बनाएं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, सुबह जल्दी उठने के लिए अलार्म को अपने से थोड़ा दूर और तेज़ आवाज़ में रख कर सेट कर दें। इसके बाद बहुत अधिक संभावना है कि एक बार जब आप अलार्म बंद करने के लिए बिस्तर से उठेंगे, तो आप फिर से सोने नहीं करने का निर्णय लेंगे और और पढ़ाई करेंगे।

फोकस बनाएं रखें

IAS अफसर कहती हैं कि छोटे-छोटे फोकस्ड सेशन बनाकर पढ़ें। इसके अलावा हर सेशन के बाद 15 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि एक बार में बहुत ज्यादा लंबे समय तक फोकस नहीं बना सकते हैं, इसलिए छोटे लेकिन असरदार सेशन बनाक स्टडी करें।