Move to Jagran APP

UPSC Success Story: कठिन परिस्थितियों से लड़कर प्रसनजीत कौर ने हासिल की 2022 की IAS परीक्षा में 11वीं रैंक

Success Story जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की रहने वाली प्रसनजीत कौर ने बिना कोचिंग एवं इंटरनेट के अभाव में भी कठिन मेहनत के दम पर पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 11वीं रैंक हासिल की है।

By Jagran NewsEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 29 May 2023 03:42 PM (IST)
Hero Image
Success Story: पहले ही प्रयास में प्रसनजीत कौर ने यूपीएससी 2022 में हासिल की 11वीं रैंक।
UPSC Success Story: हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसको लेकर अभ्यर्थी कई वर्षों तक कठिन मेहनत करते हैं। लेकिन इसमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने हुनर, कठिन मेहनत और खुशियों को परे रखकर पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर लेते हैं। आज हम एक ऐसी ही यूपीएससी 2022 में 11वीं रैंक पाने वाली प्रसनजीत कौर की बात करने जा रहे हैं जिहोंने अपने आईएएस बनने के सपने के चलते हर खुशी का त्याग कर दिया। इस त्याग की बदौलत ही उन्होंने पहली बार यूपीएससी 2022 में परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 11वीं रैंक हासिल कर अपना सपने को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- UPSC 2022 Topper: इशिता किशोर को थी सफलता की पूरी उम्मीद, DU-SRCC से की अर्थशास्त्र की पढ़ाई

IAS Success Story: कोचिंग और इंटरनेट के अभाव में भी लहराया परचम

प्रसनजीत कौर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की रहने वाली हैं जहां आए दिन गोलीबारी और आतंकी घटनाएं होती रहती हैं। उनके पिता निर्मल सिंह स्वास्थ्य विभाग में एक फार्मासिस्ट हैं। उन्होंने बताया की विभिन्न घटनाओं के चलते यहां पर इंटरनेट का अभाव रहता है लेकिन फिर इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, दोस्तों और स्कूल के शिक्षकों एवं कॉलेज के प्रोफेसर को दिया है।

IAS Success Story: सपने के लिए करने पड़ते हैं त्याग

प्रसनजीत कौर ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवे (जेकेएस) में भी सफलता हासिल की थी लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था। इसके बाद उन्होंने और लगन से मेहनत शुरू कर दी। आईएएस बनने के सपने को लेकर उन्होंने कई त्याग किए यहां तक कि उन्होंने पारिवारिक शादी समारोह से भी दूरियां बना लीं। लेकिन उनके त्याग रंग लाए और पहले ही प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त कर ली।

UPSC Success Story Prasanjeet Kaur: पेशेंस और हार्ड वर्क से कोई भी प्राप्त कर सकता है सफलता

प्रसनजीत ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा की इस यूपीएससी एग्जाम को क्रैक करने के लिए सबसे अहम कड़ी है हार्डवर्क। उन्होंने बताया कि इस एग्जाम को पास करने की एबिलिटी और कैलिबर होता है। उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया की पेशेंस और हार्डवर्क के दम पर साधारण से साधारण व्यक्ति भी यूपीएससी की परीक्षा को पास कर सकता है। उन्होंने इसके लिए अपना उदाहरण देते हुए कहा की बताया कि वे एक साधारण लड़की हैं लेकिन मेहनत के दम पर पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली।

Success Story: कौन सी बुक हैं जरूरी

प्रसनजीत ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा बहुत सी स्टैंडर्ड पुस्तकें भी हैं जिनको सबको पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बताया की उनको करेंट अफेयर्स पर पकड़ जरूरी है इसलिए इसे अपने नियमित रूटीन में शामिल करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Topper 2022: चौथे प्रयास में अनिरुद्ध यादव ने हासिल की सफलता, यूपीएससी सीएसई में प्राप्त की 8th रैंक