Teachers Day 2024: इन खास मैसेजेस एवं Quotes से टीचर्स को दें शुभकामनायें, शिक्षक होंगे इम्प्रेस
हमारे देश में प्रति वर्ष 5 सितंबर को विद्वान शिक्षक और प्रसिद्ध दार्शनिक डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी। इस दिन छात्र अपने गुरुओं को कई तरीकों से सम्मान और प्यार देते हैं। आप भी यहां दिए गए Messages एवं Quotes से अपने शिक्षक को शुभकामनायें भेज सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष देशभर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी जिसके बाद यह अनवरत चलता आ रहा है। इस दिन स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों को सम्मान के लिए कई तरह के प्रोग्राम, स्पीच, प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स खास Messages एवं Quotes के माध्यम से टीचर्स के प्रति अपने प्यार एवं सम्मान का इजहार करते हैं।
- इन मैसेजेस एवं क्वोट्स से अपने टीचर्स को करें इम्प्रेस
- जग में जीना आपसे सीखा,
- डांट से प्यार से जीवन जीने का सलीका सीखा,
- ऐसे ही बनाये रखिये मेरे सर पर अपना आशीर्वाद,
- जिससे जीवन में कभी न हो अंधकार।
गुरु की महिमा सबसे ऊपर |
गुरु को शीश नवाते हैं |
जीवन में उजियारा लाकर, जीवन मेरा संवारा है |
ऐसे गुरु को शिक्षक दिवस की कोटि-कोटि शुभकामनाएं। |
- त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
- त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव।
- शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
(Image-freepik)
कभी डांट कर, कभी समझाकर |
कभी रोक-टोक से आगे बढ़ना सिखाया |
काली स्लेट पर सफेद चाक से |
भविष्य को चमकदार बनाया |
ऐसे गुरु को मेरी ओर से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं |
यह भी पढ़ें- Teacher's Day 2024: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें इतिहास एवं महत्व
- सही-गलत का पाठ पढ़ाया,
- जीवन में उजियारा लाए,
- देश के उन निर्माताओं को,
- कोटि-कोटि है प्रणाम हमारा।
- शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।