Move to Jagran APP

Time Management Tips For Students: एग्जाम में बेहतर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, सफलता लगेगी हाथ

Time Management Tips For Students सभी स्टूडेंट्स पर एक्साम्स में बेहतर करने का दबाव होता है। अगर आपको भी परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो आप यहां दिए जा रहे टिप्स को फॉलो करके आसानी से टाइम मैनेजमेंट के गुर सीख सकते हैं। इसको फॉलो करके आप परीक्षा में अवश्य ही बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सक्षम होंगे।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 21 Sep 2023 07:31 AM (IST)
Hero Image
Time Management Tips For Students: एग्जाम टाइम मैनेजमेंट टिप्स यहां से प्राप्त करें।
Time Management Tips For Students: परीक्षाओं का समय नजदीक आने के साथ ही स्टूडेंट्स पर परीक्षाओं में बेहतर करने का दबाव बनने लगता है। हालांकि हर स्टूडेंट्स एक्साम्स में बेहतर करने की कोशिश करता है लेकिन उनमें से कुछ ही स्टूडेंट्स एक्साम्स में अच्छा प्रदर्शन करके अपना, स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं।

अगर आप भी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन सही टाइम मैनेजमेंट की वजह से ऐसा करने में सफल नहीं हो पा रहें तो यह आर्टिकल आपकी सहायता पर सकता है। हम यहां टाइम मैनेजमेंट से संबंधित कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनको अगर आप अच्छे से फॉलो कर पाएंगे तो अवश्य ही आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Exam Prepration Tips: टाइम टेबल के अनुसार करें तैयारी

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बहुत महत्वपूर्ण है। आपको एक टाइम टेबल का निर्माण करना होगा और उसमें सभी विषयों को टाइम देने के साथ ही खेलने-कूदने के अतिरिक्त दिनचर्या में शामिल सभी चीजों को शामिल करना होगा। इसके बाद आपको उस टाइम टेबल को पूर्ण रूप से फॉलो करना होगा। यह आपको परीक्षा तैयारियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

टाइम मैनेजमेंट के लिए पुराने प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपर का सहारा लें

परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप जिस परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं उससे संबंधित पुराने प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपर्स को हल करें। इससे आपको टाइम मैनेजमेंट करने में सहायता प्रदान होगी। इसके द्वारा आप अनुमान लगा पाएंगे की आपको किस प्रश्न या सेक्शन को हल करने के लिए कितना समय देना है।

रिवीजन है जरूरी

किसी भी विषय की पढ़ाई करने के बाद उसका समय-समय पर रिजीवन करना बेहद जरूरी है। इस प्रकार से आप पढ़ी हुई चीजें याद रख सकेंगे जो आपको परीक्षा के समय टाइम में बचत प्रदान करेंगे। जब परीक्षा में आपके द्वारा पूर्ण रूप से तैयार प्रश्न पूछे जायेंगे तो आपको प्रश्न पत्र सही समय में हल करने में आसानी होगी।

लिखने की स्पीड पर लगातार करें अभ्यास

समय पर प्रश्न पत्र हल करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आपके लिखने की स्पीड। इसलिए आपको प्रतिदिन लिखने की आदत डालनी चाहिए और अपने लिखने की गति में लगातार सुधार करना चाहिए। अगर आपके लिखने की गति बेहतर होगी तो परीक्षा के समय आपको टाइम मैनेजमेंट करने में बेहद आसानी होगी।

यह भी पढ़ें- Exam Preparation Tips: घर से एग्जाम की तैयारी करते समय इन बातों का रखें ख्याल, सफलता लगेगी हाथ