Top 10 Medical Colleges: ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, चेक करें लिस्ट, एम्स दिल्ली में MBBS की इतनी है फीस
NEET UG Result 2023 नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 07 मई 2023 को किया था। वहीं अब जल्द ही परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की और परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक डेट घोषित नहीं की गई है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 31 May 2023 03:28 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Top 10 Medical Colleges: नीट यूजी परीक्षा में शामिल हो चुके कैंडिडेट्स इस वक्त से नतीजों की राह देख रहे हैं। संभावना भी है कि जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA प्रोविजनल आंसर-की और फिर नतीजों की घोषणा कर देगा। वहीं, नतीजों से पहले हम बताने जा रहे हैं कि देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं। इसके अलावा, एम्स दिल्ली सहित अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है तो आइए डालते हैं एक नजर।
Top 10 Medical Colleges: ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज 1.एम्स दिल्ली, नई दिल्ली
2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बेंगलुरू5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी6. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पाण्डुचेरी
7. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ8. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर9. श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम10. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपालनोट- मेडिकल कॉलेजों की यह रैंकिंग एनआईआरएफ के अनुसार है। नेशनल Institutional रैंकिंग फ्रेमवर्क भारतीय रैंकिंग संगठन है। यह विभिन्न पैमानों पर पर विभिन्न संस्थानों को रेट करती है। जिसमें शीर्ष विश्वविद्यालयों सहित इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को शामिल किया जाता है।
एम्स दिल्ली एम्सी दिल्ली संस्थान में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को 1628 रुपये फीस देनी होती है। वहीं, हॉस्टल के लिए स्टूडेंट्स को 990 रुपये फीस देनी होती है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिसिटी चार्ज सहित अन्य फीस मिलाकर कुल 4228 रुपये देने होंगे।पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामान्य उम्मीदवारों को के लिए 24,979 रुपये है और एससी अभ्यर्थियों के लिए उम्मीदवारों को 19,879 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, अन्य खर्चे भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए फीस से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामान्य उम्मीदवारों को के लिए 24,979 रुपये है और एससी अभ्यर्थियों के लिए उम्मीदवारों को 19,879 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, अन्य खर्चे भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए फीस से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।