Top 10 Universities in India: एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक ये हैं देश की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज, देखें रैंक और स्कोर
अगर अभी भी देश के सर्वोच्च संस्थान में शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतर मौका है। देश के टॉप विश्वविद्यालयों में सीयूईटी यूजी के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा आप इसमें पीजी पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट आप यहां से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओर से प्रतिवर्ष देश के सर्वोच्च संस्थानों की लिस्ट जारी करता है जो शिक्षा के साथ-साथ पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाओं से लैस होते हैं। यह रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरीज में की जाती है। इसी में से एक कैटेगरी के मुताबिक देश की टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट भी जारी की जाती है। आप यहां से हमारे देश के टॉप-10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही आप रैंक के अनुसार इनका स्कोर भी चेक कर सकते हैं।
देश के शीर्ष-10 विश्वविद्यालयों की रैंक एवं स्कोर
- रैंक-1: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (स्कोर 83.16)
- रैंक-2: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), नई दिल्ली (स्कोर 68.92)
- रैंक-3: जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली (स्कोर 67.73)
- रैंक-4: जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता (स्कोर 66.07)
- रैंक-5: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी (स्कोर 65.85)
- रैंक-6: मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल (स्कोर 64.98)
- रैंक-7: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (स्कोर 64.67)
- रैंक-8: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर (स्कोर 64.33)
- रैंक-9: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ (स्कोर 63.88)
- रैंक-10: यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद (स्कोर 62.09)
यह भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों की UG/PG सीटें अब नहीं रहेंगी खाली, CUET के बाद प्रवेश परीक्षा कराने की UGC ने दी छूट
इन सभी विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), पीजी डिप्लोमा, पीएचडी समेत विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किया जाते हैं। इनमें से ज्यादातर यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश CUET UG के माध्यम से दिया जाता है। अगर आपकी भी रैंक सीयूईटी यूजी में अच्छी आयी है तो आप इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन यूनिवर्सिटी में देशभर में सबसे बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
यह भी पढ़ें- Admission 2024: CUET UG एग्जाम क्लियर न होने पर अपनाएं ये विकल्प, नहीं रुकेगी पढ़ाई