TS CPGET 2024 Result: घोषित हुए तेलंगाना कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे, इस लिंक से देखें रैंक कार्ड
उस्मानिया विश्वविद्यालय ने तेलंगाना राज्य के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले परास्नातक पाठ्यक्रमों में इस वर्ष दाखिले के लिए कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (TS CPGET) 2024 का आयोजन 6 से 16 जुलाई के बीच किया था। इस परीक्षा के परिणाम (TS CPGET 2024 Result) आज यानी शुक्रवार 9 अगस्त को घोषित कर दिए गए।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। TS CPGET 2024 में सम्मिलित हुए 60 हजार से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। तेलंगाना राज्य के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले परास्नातक पाठ्यक्रमों में इस वर्ष दाखिले के लिए उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए तेलंगाना कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (TS CPGET) 2024 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा परिणाम (TS CPGET 2024 Result) आज यानी शुक्रवार, 9 अगस्त को घोषित किए गए। इसके साथ ही, प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को उनके रैंक कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।
TS CPGET 2024 Result: इन स्टेप में करें रैंक कार्ड डाउनलोड
ऐसे में जो उम्मीदवार उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम (TS CPGET 2024 Result) जानने और Rank Card डाउनलोड करने के लिए के लिए इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, cpget.tsche.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवार परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से सम्बन्धित परिणाम पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना CPGET हॉल टिकट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम और रैंक कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
TS CPGET 2024 Result Link
बता दें कि उस्मानिया विश्वविद्यालय ने तेलंगाना कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (TS CPGET) 2024 आयोजन 6 से 16 जुलाई के बीच किया था। इस परीक्षा के लिए 73,342 छात्र - छात्राओं ने पंजीकरण किया था। इस बार की परीक्षा का आयोजन 41 पीजी कोर्सेस और चार 5-वर्षीय कोर्सेस में दाखिले के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में काम करने का मौका, यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट की भर्ती, आवेदन ईमेल से