Move to Jagran APP

TS ICET Counselling Dates 2024: काउंसलिंग की डेट्स जारी, 1 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन; यहां देखें पूरा शेड्यूल

TS ICET Counselling Dates 2024 तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके अनुसार उम्मीदवार 1 सितंबर से रजिस्ट्रेश करा सकेंगे। काउंसलिंग दो चरणों में आयोजित की जाएगी। यहां देखें पूरा शेड्यूल और जानिए कि काउंसलिंग में कौन ले सकता है हिस्सा क्या होनी चाहिए योग्यता।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Tue, 27 Aug 2024 05:54 PM (IST)
Hero Image
पहले चरण के लिए 1 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) काउंसलिंग की तिथियां 2024 जारी कर दी गई हैं। गौरतलब है कि काउंसलिंग के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में राज्य के संस्थानों में एमबीए और एमसीए कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पहले चरण के लिए 1 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

TS ICET 2024 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट tgicet.nic.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। ध्यान दें कि जो उम्मीदवार टीएस आईसीईटी 2024 परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं और ग्रेजुएशन में 50% (ओपेन कैटेगिरी के लिए) या 45% (अन्य के लिए) अंक प्राप्त किए हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान, स्लॉट बुकिंग, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शामिल होगी। TSCHE 27 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एमबीए और एमसीए निजी गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के लिए स्पॉट एडमिशन नियम जारी करेगा।

काउंसलिंग का शेड्यूल

बता दें कि काउंसलिंग दो राउंड में होगी, जिसमें पहला और अंतिम राउंड शामिल है। उसके बाद खाली सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन होंगे। पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:-

  • रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए स्लॉट बुकिंग - 1 से 8 सितंबर
  • पहले से स्लॉट बुक किए गए उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन - 3 से 9 सितंबर
  • सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद च्वॉइस फिलिंग - 4 से 11 सितंबर
  • च्वॉइस लॉकिंग - 11 सितंबर
  • सीटों का अनंतिम आवंटन - 14 सितंबर या उससे पहले
  • वेबसाइट के माध्यम से ट्यूशन शुल्क का भुगतान और कॉलेज में रिपोर्टिंग - 14 से 17 सितंबर

अंतिम चरण

  • पंजीकरण, शुल्क भुगतान, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए स्लॉट बुकिंग - 20 सितंबर
  • पहले से स्लॉट बुक किए गए उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन - 21 सितंबर
  • च्वॉइस फिलिंग - 21 से 22 सितंबर
  • च्वॉइस लॉकिंग - 22 सितंबर
  • सीटों का अनंतिम आवंटन - 25 सितंबर या उससे पहले
  • वेबसाइट के माध्यम से ट्यूशन शुल्क का भुगतान और कॉलेज में रिपोर्टिंग - 25 से 27 सितंबर
  • आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग - 25 से 28 सितंबर