जेईई मेन में जुड़वा भाई आकाश और विकास का धमाल
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में दून के जुड़वा भाई आकाश-विकास ने धमाल मचाया है। इन जुड़़वा भाईयों ने परीक्षा में 98 से ऊपर परसेंटाइल हासिल किए।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 01 May 2019 10:38 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में दून के जुड़वा भाई आकाश-विकास ने धमाल मचाया है। इन जुड़़वा भाईयों ने परीक्षा में 98 से ऊपर परसेंटाइल हासिल किए। अब दोनों ही जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।
मसूरी के उप प्रभागीय वनाधिकारी केपी वर्मा के जुड़वा बेटों ने जेईई-मेन में सफलता की मिसाल कायम की है। दोनों ने गत वर्ष समरवैली स्कूल से 12वीं पास की थी। बड़े भाई आकाश ने परीक्षा में 94 प्रतिशत तो छोटे विकास ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इससे पहले दसवीं में आकाश ने 94 व विकास ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। गत वर्ष भी दोनों ने जेईई दिया था। जिसमें आकाश ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन विकास क्वालिफाई नहीं हुए।
ऐसे में दोनों ने दोबारा तैयारी करने की ठानी। इस साल उन्होंने सफलता का परचम लहराया है। जुड़वा भाईयों के इस परिणाम से मां मिथलेश वर्मा भी खुश हैं। उनके शिक्षक एवं अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा का कहना है कि दोनों ही भाईयों ने लगन के साथ तैयारी की। वह दो साल से आइआइटी में दाखिले की तैयारी में जुटे हैं।
प्लंबर के बेटे ने पाया मुकाम
रेसकोर्स निवासी नवीन सैनी ने जेईई मेन में 99.5 परसेंटाइल हासिल किए हैं। उनके पिता सुशील सैनी पेशे से प्लंबर हैं और मां सुशीला सैनी गृहणी। नवीन ने बताया कि पिता दिन रात मेहनत करते हैं, जिसके बाद स्कूल और कोचिंग का खर्चा वहन होता है। उनकी 12वीं तक की पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल से हुई है। वह कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर समाज के विकास में सहयोग करना चाहते हैं।पिता का बिजनेस नहीं, खुद से चुनी राह
मोती बाजार निवासी अंकुर जैन ने पिता का बिजनेस छोड़ अपनी अलग राह चुनी। पिता अजीत कुमार जैन की मोती बाजार में साड़ी की दुकान है। पर उनकी तमन्ना इंजीनियर बनने की है। बड़े भाई शुभम व बहन शिवानी बैंक में नौकरी करते हैं। अंकुर ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट थॉमस से ली। जेईई-मेन में उन्होंने 99.12 परसेंटाइल हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: जेईई-मेन: पिता की बीमारी से भी नहीं डिगा सुखबीर का हौसला, हासिल किया मुकामयह भी पढ़ें: जेईई मेन का परिणाम हुए जारी, उत्तराखंड में प्रतीक रहे टॉपरयहां देखें रिजल्ट jeemain.nic.in