UGC Guidelines on College Reopening: बढ़ सकते हैं टीचिंग के घंटे, घट सकती है क्लास की साइज, यूजीसी ने जारी की गाइडलाइंस
UGC Guidelines आयोग द्वारा वीरवार 5 नवंबर 2020 को जारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज रिओपेनिंग गाइडलाइंस 2020 के मुताबिक सभी शिक्षण संस्थान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सिलेबस को पूरा करने के लिए टीचिंग के घंटे को बढ़ा सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 09:07 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC Guidelines on College Reopening: अनलॉकिंग के प्रॉसेस के बीच स्कूलों को खोले जाने के निर्देशों के बाद अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोले जाने को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। आयोग द्वारा वीरवार, 5 नवंबर 2020 को जारी यूनिवर्सिटी, कॉलेज रिओपेनिंग गाइडलाइंस 2020 के मुताबिक शिक्षण संस्थान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सिलेबस को पूरा करने के लिए टीचिंग के घंटे को बढ़ा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स, टीचर्स और अन्य स्टाफ की सुरक्षा के लिए कक्षाओं की साइज कम की जा सकती है।
यूनिवर्सिटी, कॉलेज रिओपेनिंग गाइडलाइंस 2020: संस्थानों के लिए जरूरी नियमसाथ ही, यूनिवर्सिटी, कॉलेज रिओपेनिंग गाइडलाइंस 2020 के अनुसार सभी शिक्षण संस्थान सप्ताह में छह दिन क्लासेस आयोजित कर सकते हैं, ताकि अधिक कक्षाएं आयोजित की जा सके और एक क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या कम रखी जा सके। यूजीसी के निर्देशों के अऩुसार संस्थान किसी भी क्लास में अधिकतम 50 फीसदी स्टूडेंट्स को बुला सकते हैं। परिसर में विजिटर्स की अनुमति नहीं होगी। किसी भी स्टूडेंट या टीचिंग या नॉन टीचिंग स्टाफ में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लक्षण दिखाई देने पर परिसर में अलग आइसोलेशन की व्यवस्था रखनी होगी।
यह भी पढ़ें - UGC Scholarship 2020-21: इन यूजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाईयूनिवर्सिटी, कॉलेज रिओपेनिंग गाइडलाइंस 2020: स्टूडेंट्स और पैरेट्स के लिए जरूरी नियम
सभी छात्र-छात्राओं को सामाजिक दूरी और हाईजीन जैसी सावधानियों को सुनिश्चित करने के लिए आत्म-अनुशासन का पालन करना होगा। सभी को मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। आरोग्य सेतु ऐप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना होगा। इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दिनचर्या एवं खान-पान, जैसे योग, फल और हेल्दी डाईट, आदि को अपनाएं। फास्ट फूड से बचें और समय पर सोएं। किसी दूसरी स्टूडेंट में लक्षण दिखने पर भेदभाव न करें। अपने दोस्तों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर होने वाले तनाव से बचने में मदद करें।
यह भी पढ़ें - UGC Guidelines: एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 के लिए यूजीसी ने जारी की गाइडलाइंस, कोविड-19 महामारी के चलते विलंबित हुआ सत्रपैरेंट्स भी अपने बच्चों को ध्यान रखें कि वे सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हों। आरोग्य सेतु ऐप्प का इस्तेमाल करें। यदि बच्चे का स्वास्थ्य ठीक न हो तो उसे बाहर न जानें दें। बच्चों को योग और ध्यान का अभ्यास कराएं ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बने रहें।
यहां देखें पूरी गाइडलाइंस