UGC NET June 2024: जल्द कर लें यूजीसी नेट जून सेशन के लिए आवेदन, आज है लास्ट डेट
यूजीसी नेट जून 2024 सेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें आज के बाद एनटीए की ओर से एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। आवेदन के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने या पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष 2 बार यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस समय यूजीसी नेट जून 2024 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है।
ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
- यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना है।
- अब आपको वेबसाइट पर UGC NET June 2024 Registration/ Login लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- स्टेप 2 में अभ्यर्थियों को अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
- स्टेप 3 में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अब अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।