Move to Jagran APP

UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा के लिए डेट में हुआ बदलाव, अब 18 जून को होगा एग्जाम

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन की ओर से ट्वीट के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाने वाली थी जिसे अब 18 जून को संपन्न करवाया जाएगा। ऐसा यूपीएससी सीएसई प्रीलिम एग्जाम एवं यूजीसी नेट एग्जाम डेट के क्लैश के चलते किया गया है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 29 Apr 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा अब 18 जून को होगी आयोजित।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट जून 2024 सेशन के एग्जाम तैयारियों में लगे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट 2024 का आयोजन 16 जून को किया जाना था जिसमें अब बदलाव किया गया है। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार की ओर से किये गए ट्वीट के अनुसार अब इस परीक्षा का आयोजन 16 की बजाय 18 जून 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। परीक्षा का आयोजन OMR मोड में होगा और एग्जाम एक ही दिन में संपन्न करवाया जाएगा।

अभ्यर्थी पहले ही कर रहे थे डेट में बदलाव की मांग

यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम की डेट के लिए अभ्यर्थी पहले से ही मांग कर रहे थे। ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि 16 जून को ही संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन भी किया जाना था। इसी के चलते अब एनटीए की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि में बदलाव करके आगे बढ़ा दिया गया है।

UGC NET 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक

10 मई तक कर सकते हैं आवेदन

ऐसे उम्मीदवार जो यूजीसी नेट एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे इसके लिए निर्धारित अंतिम तिथि 10 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क जनरल/ अनरिजर्व्ड कैंडिडेट्स के लिए 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपये तय किया गया है। यूजीसी नेट एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरीके से कर सकते हैं आवेदन