UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरीके से कर सकते हैं आवेदन
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2024 के लिए एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी यूजीसी नेट एग्जाम की तैयारियों में लगे हुए हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 10 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। जून सेशन के लिए एनटीए की ओर से एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित सेंटर पर 16 जून को किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से वर्ष में दो बार देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की योग्यता हासिल करने एवं विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्ट में फेलोशिप प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) का आयोजन किया जाता है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं उनको बता दें एनटीए की ओर से जून 2024 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है।
पात्र अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 10 मई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि: 20 अप्रैल 2024
- आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट: 10 मई 2024
- ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की तिथियां: 11 से 12 मई 2024
- आवेदन में करेक्शन करने की तिथियां: 13 से 15 मई 2024
- एग्जाम की तिथि: 16 जून 2024
कैसे करें आवेदन
यूजीसी नेट जून 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और यहां लेटेस्ट न्यूज में जाकर UGC NET June 2024 Registration/ Login लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको पहली स्टेप में रजिस्ट्रेशन करना है। दूसरी स्टेप में आवेदन पत्र में मांगी गई डिटेल भरनी होगी। अब अंत में तीसरी स्टेप में आप एग्जामिनेशन फीस जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।