UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट जून आंसर की आज ugcnet.nta.nic.in पर हो सकती है जारी, देखें डिटेल
UGC NET June 2023 Answer Key एनटीए की ओर से यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 13 जून से 22 जून 2023 तक किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था उनको बता दें कि एनटीए की ओर से आज प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है। किसी उत्तर पर आपत्ति होने पर अभ्यर्थी तय तिथियों में उस पर शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 28 Jun 2023 11:33 AM (IST)
UGC NET 2023 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रतिवर्ष 2 बार यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 13 से 22 जून को किया गया था, जिसके बाद अब अनुमान है कि आज एनटीए की ओर से यूजीसी नेट जून 2023 के लिए आंसर की जारी की जा सकती है। पिछले परीक्षाओं का पैटर्न को देखें तो एनटीए की ओर से आंसर की परीक्षा होने के एक सप्ताह में जारी की जाती है, इसीलिए अनुमान है कि आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने पर परीक्षार्थी आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।
UGC NET June 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की
यूजीसी नेट आंसर की 2023 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की द्वारा आप अपने उत्तरों को मिलान करके रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।
UGC NET 2023: आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मिलेगा मौका
एनटीए की ओर से आंसर की जारी होने के साथ ही आपत्ति दर्ज करने के लिए एक विंडो एक्टिव कर दी जाएगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको दो से तीन दिन प्रदान किये जाएंगे। अभ्यर्थियों को अगर किसी उत्तर पर आपत्ति होगी तो वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल भरकर उस पर शिकायत दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको प्रति उत्तर का भुगतान भी करना होगा। अगर आपकी आपत्ति सही पायी जाती है तो इसके लिए आपको अंक प्रदान किया जाएगा।यूजीसी नेट आंसर की पर दर्ज की गयी आपत्तियों का निराकरण होने के बाद उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी की जा सकती है। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उस पर आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती है।