UGC NET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त, पंजीकृत उम्मीदवार आज भर लें अपनी एग्जाम फीस
UGC NET Application Form 2023 एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण यानि पंजीकरण हेतु अप्लीकेशन विंडो 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे बंद हो गई है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 18 Jan 2023 07:36 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। UGC NET Application Form 2023: यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर 2022 सत्र में सम्मिलित होने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन हेतु अप्लीकेशन विंडो कुछ ही देर में बंद कर दी जाएगी। एनटीए द्वारा जारी यूजीसी नेट दिसंबर 2022 शेड्यूल के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मंगलवार, 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके हैं । बता दें कि एनटीए द्वारा दिसंबर 2022 सेशन के लिए यूजीसी नेट अप्लीकेशन फॉर्म 2023 का लिंक 29 दिसंबर को एक्टिव किया गया था।
यह भी पढ़ें - UGC NET यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए आवेदन का अंतिम दिन, भरना होगा इतना परीक्षा शुल्क
UGC NET Application Form 2023: एग्जाम फीस भरने के लिए कल तक है समय
हालांकि, उम्मीदवार यदि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद परीक्षा शुल्क भरना होगा। एनटीए ने परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क 1100 रुपये के भुगतान की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2023 (रात 11.50 बजे तक) निर्धारित की है। हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के लिए पंजीकरण आज ही कर लेना होगा। सिर्फ पंजीकृत उम्मीदवार ही अपने शुल्क का भुगतान बुधवार तक करते हुए यूजीसी नेट अप्लीकेशन फॉर्म 2023 सबमिट कर सकेंगे। दूसरी तरफ, यूजीसी नेट अप्लीकेशन फॉर्म 2023 सबमिट करने के लिए जनरल कटेगरी के ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी-एनसीएल) के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपये है। इसी प्रकार, एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 275 रुपये ही है।UGC NET Application Form 2023: आवेदन में सुधार 19 व 20 जनवरी को
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए यूजीसी नेट अप्लीकेशन फॉर्म 2023 में यदि कोई त्रुटि हो जाती है या कोई सुधार करना होगा तो इसके लिए एनटीए द्वारा अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 19 व 20 जनवरी 2023 को ओपेन की जाएगी।