UGC NET December 2024: NTA जल्द जारी कर सकता है यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन, ये रही पात्रता सहित अन्य डिटेल
नेशनल टेस्टिंग एएनसी की ओर से UGC NET December 2024 Notification जल्द ही जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही एनटीए की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। पात्रता सहित अन्य डिटेल आप इस पेज से हासिल कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 (UGC NET December 2024) की तैयरियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होते के साथ ही एनटीए की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एप्लीकेशन प्रॉसेस, फीस, पात्रता सहित अन्य डिटेल आप यहां से चेक कर सकते हैं।
कौन कर सकेगा आवेदन
यूजीसी नेट एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना चाहिए या परास्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्य्यनरत होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने 4 वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में हैं वे भी इसमें आवेदन के लिए पात्र हैं।आयु सीमा
जेआरएफ (JRF) के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 31 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। NET में भाग लेने के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।