कभी भी जारी हो सकते हैं UGC NET परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप, ugcnet.nta.ac.in से करें डाउनलोड
NTA इस परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करेगा जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर (UGC NET Exam City 2023) की जानकारी ले सकेंगे और एग्जाम के लिए अपना ट्रैवल प्लान बना सकेंगे। एजेंसी ने सिटी स्लिप को परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी करने की औपचारिक सूचना 16 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में दी थी।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:02 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर 2023 सत्र का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 6 से 14 दिसंबर तक किया जाना है। विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए विषयावार परीक्षा तिथियों के लिए कार्यक्रम एजेंसी द्वारा 20 नवंबर को ही जारी कर दिया गया था। अब उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने वाले परीक्षा शहर (UGC NET Exam City 2023) का इंतजार है।
एनटीए इस परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करेगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी ले सकेंगे और एग्जाम के लिए अपना ट्रैवल प्लान बना सकेंगे। एजेंसी ने सिटी स्लिप को परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी करने की औपचारिक सूचना 16 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में दी थी। हालांकि, अभी तक एग्जाम सिटी घोषित न होने से देश भर से लाखों उम्मीदवार अपने एग्जाम डे ट्रैवल प्लान को लेकर असमंजस में हैं। दूसरी तरफ, माना जा रहा है कि एटीए UGC NET Exam City 2023 स्लिप को अब कभी भी जारी कर सकता है।
UGC NET Exam City 2023: ऐसे करें डाउनलोड सिटी स्लिप
उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप को एनटीए द्वारा इस परीक्षा के पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को इस पोर्टल पर एक्टिव किया जाने वाले लिंक के माध्यम से अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करते हुए स्लिप डाउनलोड करना होगा।यह भी पढ़ें - UGC NET December Admit Card: यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट और एग्जाम सिटी स्लिप पर ये है अपडेट, जानें कब होंगे जारी
बता दें कि UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप के बाद NTA उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर में किस केंद्र पर एग्जाम देना है इसकी जानकारी के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे परीक्षा शुरू होने की तिथि से 2-3 दिन पहले जारी किया जा सकता है। ऐसे में कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।