UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट में देरी से अभ्यर्थी नाराज, सोशल मीडिया पर NTA से कर रहे सवाल
यूजीसी नेट जून सत्र एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हो चुकी है। इस उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन भी मांगे जा चुके हैं। अब अभ्यर्थी फाइनल उत्तरकुंजी और परिणामों की राह देख रहे हैं जो कि जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है। हालांकि परिणाम की तिथि या टाइम के संबंध में अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने कोई जानकारी नहीं दी है।
शंशाक जैन नाम के यूजर ने लिखा, पिछले वर्षों में परिणाम 15, 19 या फिर 21 दिनों में जारी कर दिए गए थे, जबकि इस साल रिजल्ट में देरी हो रही है। ऐसा क्यों?First, NTA cancels UGC-NET June 2024 exam, then reschedules it after 3 months, and now there's a delay in results. Such irresponsible behavior! Students have been in a state of constant stress since June. This uncertainty is unfair#ugcnetresult@mamidala90
— 💫 (@_Asmaraaa__) October 4, 2024
UGC NET के पिछले परिणाम:
— Shashank Jain (@Thebitterwords2) October 4, 2024
दिसंबर 2023: आंसर की - 3 जनवरी, रिजल्ट - 18 जनवरी (15 दिन)
जून 2023: आंसर की - 6 जुलाई, रिजल्ट - 25 जुलाई (19 दिन)
दिसंबर 2022: आंसर की - 23 मार्च, रिजल्ट - 13 अप्रैल (21 दिन)
जून 2024 का रिजल्ट इतनी देरी से क्यों? @ugc_india जवाब दो! 🙏#UGCNET #NTA pic.twitter.com/WdDFKsbAPj
बता दें कि यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक कराई गई थी। इसके बाद 83 विषयों के लिए आयोजिज हुई परीक्षा के लिए आंसर-की भी सितंबर में रिलीज की गई थी। कैंडिडेट्स को 14 सितंबर, 2024 तक ऑब्जेक्शन का मौका दिया जाएगा। 14 तारीख के बाद उम्मीदवार रिजल्ट और उत्तरकुंजी का इंतजार कर रहे हैं।We want results today. Wakeup @NTA_Exams , @dpradhanbjp@EduMinOfIndia , @ugc_india #UGCNETResult2024 #ugcnetresult #UGCNET
— अभिषेक मिश्र (@abhmisr) October 3, 2024