UGC NET Result 2024: स्टूडेंट्स के सपोर्ट में आए SC के वकील, NTA से यूजीसी नेट रिजल्ट जारी जारी करने की मांग
यूजीसी नेट जून री-एग्जाम का आयोजन 21 अगस्त से 04 सितंबर 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 81 विषयों के लिए एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। परीक्षा के बाद आंसर-की भी रिलीज की गई थी। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को समय दिया गया था। इसके बाद से ही उम्मीदवार नतीजो की राह देख रहे हैं।
स्टूडेंट्स भी नतीजे जारी करने को लेकर लगतार आवाज उठा रहे हैं। प्रज्ञा नाम की यूजर ने एनटीए एग्जाम को टैगर करते हुए लिखा कि, छात्रों को अपने नतीजों के लिए कब तक इंतजार करना होगा? दोबारा परीक्षा हुए एक महीना, अभी तक नतीजा नहीं कृपया अब हमारे धैर्य की परीक्षा न लें।I have formally addressed a letter to the @ugc_india Chairman and @NTA_Exams Chairperson, urging the immediate release of the UGC NET results. The continued delay is a serious infringement on student’s rights and is causing unnecessary hardship.
— Ujjawal Gaur (@ujjawalgaur_) October 6, 2024
If needed, we are prepared to… pic.twitter.com/w2jb4o89jJ
Dear @NTA_Exams how long will students have to wait for their results?it's high time! We're losing hope in NTA's efficiency! One month since re-exam,still no result. Please don't test our patience anymore. Show some accountability.@mamidala90 @ugc_india #UGCNETResults2024
— प्रज्ञा 🌻 (@Pragya36539914) October 1, 2024