Move to Jagran APP

UGC NET Result Out 2023: फाइनली खत्म हुआ इंतजार, घोषित हुआ यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा परिणाम, करें चेक

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम के साथ उम्मीदवार अपना यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2023 स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम रोल नंबर योग्यता स्थिति विषय प्रतिशत रैंक और कुल अंक सहित अन्य डिटेल्स शामिल हैं। एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2023 में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 19 Jan 2024 09:09 AM (IST)
Hero Image
UGC NET Result Out 2023: फाइनली खत्म हुआ इंतजार, NTA ने घोषित किया यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा परिणाम (Image-freepik)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब जाकर फाइनली समाप्त हो गया है। 10 जनवरी से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा रिजल्ट की राह देख रहे कैंडिडेट्स अब जाकर फाइनली अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नतीजों का एलान कर दिया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके यूजीसी नेट 2023 परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET December Result 2023: नतीजे के साथ डाउनलोड करें स्कोर कार्ड 

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम के साथ, उम्मीदवार अपना यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2023 स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, योग्यता स्थिति, विषय, प्रतिशत, रैंक और कुल अंक सहित अन्य डिटेल्स शामिल हैं। एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2023 में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। 

UGC NET December Result 2023: हाल ही में रिलीज हुई थी आंसर-की 

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 से 14 दिसंबर, 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। इसके बाद 3 जनवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को अनंतिम यूजीसी नेट उत्तर कुंजी के लिए 5 जनवरी तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। फिर, विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की समीक्षा की गई और अब परिणामों की घोषणा कर दी गई है, जिसे पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: LIVE UGC NET Result 2023: घोषित हो गया यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड