UGC Scholarship 2020-21: इन यूजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन तिथि 20 जनवरी तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
UGC Scholarship 2020-21 आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन स्कॉलरशिप के लिए नई अंतिम तिथियों तक ‘फ्रेश’ अप्लीकेशन के साथ-साथ ‘रिन्यूअल’ कटेगरी में आवेदन किया जा सकता है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 05 Nov 2020 01:57 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क UGC Scholarship 2020-21: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने वर्ष 2020-21 के लिए चार स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। विभिन्न विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में अडंर-ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला ले चुके योग्य छात्र-छात्राएं और इन स्कॉलरशिप के लिए अब 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, स्टूडेंट्स के अप्लीकेशन का वेरीफिरेशन और रिजेक्शन की स्थिति में अप्लीकेशन का फिर से सबमिशन 5 फरवरी 2021 तक किया जा सकेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 सिंतबर से आरंभ हुई थी।
यह भी पढ़ें - UGC Guidelines on College Reopening: बढ़ सकते हैं टीचिंग के घंटे, घट सकती है क्लास की साइज, यूजीसी ने जारी की गाइडलाइंस
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, scholarships.gov.in पर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन स्कॉलरशिप के लिए नई अंतिम तिथियों तक ‘फ्रेश’ अप्लीकेशन के साथ-साथ ‘रिन्यूअल’ कटेगरी में आवेदन किया जा सकता है। यूजीसी ने संस्थानों से कहा है कि वे स्टूडेंट्स के अप्लीकेशन का वेरीफिकेशन 10 दिसंबर तक करने को कहा है ताकि स्टूडेंट्स अपने अप्लीकेशन में करेक्शन (यदि कोई हो तो) 15 दिसंबर 2020 तक कर सकें।
यह भी पढ़ें - NTSE 2020-21: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा अधिसूचना जारी, 2000 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन राज्यों के परीक्षा नियामक की वेबसाइट पर, देखें लिस्ट
इन स्कॉलरशिप स्कीम के लिए बढ़ी अप्लीकेशन डेटजिन चार स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन की तिथियों को बढ़ाया गया है, उनमें इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड (एसजीसी), पीजी स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर कैंडिडेट (यूआरएच), इशान उदय स्पेशल स्कीम फॉर नॉर्थ ईस्टर्न रीजन (एनईआर) और पीजी स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस फॉर एससी/एसटी कैंडिडेट्स (पीजीएसपीआरओएफ) शामिल हैं।
(1) इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड (एसजीसी)महिलाओं के सामाजिक उत्थान के भारत सरकार के उद्देश्य के मद्देनजर यूजीसी द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड की सभी लेवल पर शिक्षा के खर्च को वहन करने के लिए इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड (एसजीसी) दी जाती है। हर वर्ष 3000 स्कॉलरशिप 30 वर्ष तक की गर्ल स्टूडेंट्स को जाती है। इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत लाभार्भियों को 36,200 रुपये की सहायता राशि प्रतिवर्ष दो वर्ष तक यानि पीजी कोर्स तक के लिए दी जाती है।
एसजीसी स्कॉलरशिप स्कीम का पूरा विवरण यहां देखेंएसजीसी स्कॉलरशिप स्कीम FAQs यहां देखेंयहां करें आवेदन
(2) पीजी स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर कैंडिडेट (यूआरएच)पोस्ट ग्रेजुएट स्तर टैलेंटेड बॉयज और गर्ल्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूआरएच स्कीम के अंतर्गत 3000 स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कीम में लाभार्थियों को 3,100 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि 2 वर्ष तक दी जाती है।यूआरएच स्कॉलरशिप का पूरा विवरण यहां देखें
यूआरएच स्कॉलरशिप FAQs यहां देखेंयहां करें आवेदन(3) इशान उदय स्पेशल स्कीम फॉर नॉर्थ ईस्टर्न रीजन (एनईआर)
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी द्वारा संचालित इशान उदय एनईआर स्कॉलरशिप स्कीम में हर वर्ष 10,000 स्कॉलरशिप जनरल, टेक्निकल, प्रोफेशनल, मेडिकल और पैरा-मेडिकल कोर्सेस के लिए दी जाती हैं। इस स्कॉलरशिप में जनरल डिग्री कोर्स के लिए 5,400 रुपये प्रतिमाह और अन्य कोर्सेस के लिए 7,800 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाती है।इशान उदय स्कॉलरशिप स्कीम विवरण यहां देखें
इशान उदय स्कॉलरशिप स्कीम FAQs यहां देखेंयहां करें आवेदन(4) पीजी स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस फॉर एससी/एसटी कैंडिडेट्स (पीजीएसपीआरओएफ)
समाज के वंचित तबकों के प्रोफेशनल पीजी कोर्सेस करने में मदद देने के लिए यूजीसी द्वारा पीजीएसपीआरओएफ स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत अधिकतम 7,800 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि कोर्स की अवधि तक दी जाती है।पीजीएसपीआरओएफ स्कॉलरशिप विवरण यहां देखेंयहां करें आवेदनयह भी पढ़ें - Scholarship 2020-21: प्री/ पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित, scholarship.gov.in पर करें अप्लाई